प्रयागराज को पालिथिन प्लास्टिक मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे नगर निगम के अन्तर्गत श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट के ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी के जागरुकता अभियान को देखते हुए आज एक पार्टी मे प्लास्टिक के सामाग्री का इस्तेमाल न करने दुकानजी के मना करने पर पार्टी के मुखिया अवधेश मिश्रा को उनके बाबा के मना करने पर 3 हजार मिट्टी के कुल्हण प्याला और पत्ते की थाली का ईस्तेमाल कर प्लास्टिक को अब हर कार्यक्रम मे पालिथिन प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लिया जिसका दुकानजी ने स्वागत कर कहा अगर अपने स्वास्थ्य को बचाना है आने वाली पिढी को बचाना है तो पालिथिन प्लास्टिक का ईस्तेमाल बन्द करे ये प्लास्टिक पालिथिन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है ईसलिये नगर निगम श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट ने प्रयागराज को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिये स्वच्छता के प्रति सजग है और प्रयागराज को पालिथिन मुक्त करने के लिये दुकानजी स्लोगन लिखे परिधान पहनकर सभी दुकानदारो से अपिल कर रहे की पालिथिन प्लास्टिक के कप ग्लास की जगह कागज के ठोगा कागज के कप ग्लास पत्तल का प्रयोग करे पालिथिन की जगह कपडे के थैले का प्रयोग करे तभी हम अपने स्वास्थ्य को पर्यावरण को शुद्ध रख पाने मे सफल होगे
प्लास्टिक को बाय कर कुल्हण प्याला पत्तल सै बडी पार्टि हुई दुकानजी
