पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक-13.05.2025 को 07 अभियुक्त 1. मो0 जावेद पुत्र शमीम अख्तर निवासी ग्राम रूदापुर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 2. बस्सन पुत्र मो0 मियां निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 3. तसौव्वर अली पुत्र रमजान अली निवासी ग्राम रूदापुर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 4. मो0 हसन पुत्र मो0 शबी अख्तर निवासी ग्राम रूदापुर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 5. औरंगजेब पुत्र शफीक अहमद निवासी ग्राम रूदापुर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 6. अभिषेक शुक्ला पुत्र विजय शुक्ला निवासी ग्राम जगदीशपुर चाँधन थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 7. मो0 सैफी पुत्र मो0 अहमद निवासी ग्राम रूदापुर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत भीटी फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा 03 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर ,5 कारतूस .315 बोर व 5 खोके .315 बोर बरामद किए। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हण्डिया पर 0अ0सं0-262/2025 धारा-194(2)/109/132 भा0न्या0सं0, 3/25 आर्म्स एक्ट व 7 सी0एल0ए0 एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक-12.05.2025 को समय करीब 23.45 बजे थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत भीटी फ्लाइओवर पर गोली चलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हण्डिया व थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा उपरोक्त अभियुक्तों को पुलिस हिरासत लेकर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-262/2025 धारा-194(2)/109/132 भा0न्या0सं0, 3/25 आर्म्स एक्ट व 7 सी0एल0ए0 एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि मो0 जावेद व बस्सन उपरोक्त दोनों लोग ट्रकों से राखड़ लोड करवाते है । कुछ दिन पूर्व दोनों के मध्य ट्रकों की लोडिंग को लेकर मारपीट हुई थी, जिसको लेकर दोनों का आपस में रंजिश चल रही थी । दिनांक-12.05.2025 को दिन में मीर्जापुर में गाली-गलौज हुआ था, जिससे दोनों अपने-अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को फोन से बुलाकर एक दूसरे को देख लेने व सबक सिखाने के लिये दिनांक -12.05.2025 को रात्रि करीब 23.45 बजे थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत भीटी फ्लाईओवर पर एक दूसरे के साथ मारपीट की ।